क्वारेंटाइन और तीन कंटेनमेंट एरिया से चार रिपोर्टग्राउंड रिपाेर्ट

इंदौर.  - 1- क्वारेंटाइन एरिया से- मैं विश्वनाथ सिंह। खतरों के बीच अपना पत्रकारिता धर्म निभा रहा हूं। क्योंकि मेरे परिवार के साथ भास्कर के लाखों पाठकों को भी आज मेरी सबसे ज्यादा जरूरत है। शहर के जिन क्षेत्रों से पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं, प्रशासन वहां आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों को क्वारेंटाइन कर रहा है, ताकि बीमारी और ज्यादा न फैले। इसके लिए प्रशासन ने फिलहाल 15 मैरिज गार्डन और होटल लिए हैं, जिनमें 1600 से ज्यादा बेड हैं। अब तक 625 से ज्यादा लोगों को क्वारेंटाइन किया जा चुका है। क्वारेंटाइन के लिए प्रशासन के पास 700 से ज्यादा मैरिज गार्डन, होटल, धर्मशालाएं और फॉर्म हाउस का विकल्प भी खुला है। जरूरत पड़ी तो इनका भी इस्तेमाल किया जा सकता है। फिलहाल 10% का ही उपयोग किया जा रहा है। इंदौर होटल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित सूरी के मुताबिक शहर में 300 से ज्यादा छोटे-बड़े होटल, 250 से ज्यादा मैरिज गार्डन, 100 से ज्यादा धर्मशालाएं और 50 से ज्यादा फॉर्म हाउस मौजूद हैं।


625 लोगों को यहां किया क्वारेंटाइन 
मृदंग में 40, होटल प्रेसीडेंट में 110, मथुरा महल में 20, गोकुल में 8, अक्षत में 40, दस्तूर में 40, टीसीएल में 155, असरावदखुर्द में 52, ताराकुंज में 50, उत्सव रिसॉर्ट में 40 और स्वस्तिक रिसॉर्ट में 70 सहित कुछ अन्य स्थानों पर क्वारेंटाइन किया गया है।