" alt="" aria-hidden="true" />
भोपाल । कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन कर दिया गया है। वहीं, राहत के लिए केंद्र और राज्य की सरकार हर संभव मदद कर रही है। इसी बीच मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर कोरोना वायरस को लेकर बड़ी बात कही है। कमलनाथ ने कहा है कि हम सुरक्षा के उपाय से व सावधानी से कोरोना को निश्चित हरा देंगे।कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि प्रदेश में हमें कोरोना को हराना है।
प्रदेश व ख़ासकर इंदौर में कोरोना संक्रमित मरीज़ों के बढ़ते आंकड़े चिंताजनक है। हम सब सामूहिक प्रयास से कोरोना पर विजय पा लेंगे, ऐसा मुझे विश्वास है। जनता लॉक डाउन का पूरी तरह पालन करे, घर पर ही रहे, प्रशासन को पूर्ण सहयोग करें।उन्होंने ट्वीट के माध्यम से सरकार से आग्रह किया है कि गरीब, मज़दूर वर्ग, आमजन को खाना, दवाई व अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित किया जाए। ताकि लॉक डाउन के दौरान कोई दिक्क्त न हो। सुरक्षा के उपाय से व सावधानी से हम कोरोना को निश्चित हरा देंगे।